आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई। मौसम विभाग ने द्वारा अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य में पांच व छह जुलाई को भी अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होगी, जो भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान कर सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जुलाई माह के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ लेगा।प्रचंड गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा कर रख दिए हैं।
ऊना का पारा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। जो समर सीजन के बाद मानसून सीजन में दूसरी मर्बता इतना अधिक रिकार्ड किया गया है। बिलासपुर व हमीरपुर का तापमान भी 38 डिग्री से ज्यादा आंका गया है। हमीरपुर व चंबा में 37, सुंदरनगर व भुंतर का तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगामी दिनों के दौरान मानसून रफ्तार पकड़ लेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली से चार जुलाई के दौरान बारिश होगी।