आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
30 जून।औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला बुधवार को नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर सामने आया है। सुबह नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर एचआरटीसी वर्कशॉप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक एचपी 12 एच 1118 ने मोटरसाइकिल एचपीएफ 8219 को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार निरंजन दास गांव रंगुवाल, राजपुरा, निवासी अपनी पत्नी आशा देवी के साथ मोटरसाइकिल से नालागढ़ आ रहा था। परंतु एचआरटीसी वर्कशॉप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला सड़क पर गिर गई जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए, घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया और मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक चहल ने बताया कि सुबह एचआरटीसी वर्कशॉप के पास सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। फरार ट्रक चालक को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।