आवाज ए हिमाचल
30 जून। नगर निगम सोलन के कर्मियों द्वारा आज शहर के मालरोड व अन्य बाजारों में दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने को कहा गया। दुकानदारों को अपने सामान को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।यदि 24 घंटे बाद किसी भी दुकान के बाहर सामान रखा पाया गया, तो उस दुकानदार पर कार्रवाई होगी साथ ही उसका चालान काटा जाएगा। बाजार खुलते ही दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाना शुरु कर दिया है। हालांकि पहले भी कई बार दुकानदारों को इसको लेकर हिदायत दी गई है। लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।