आवाज ए हिमाचल
30 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खेल रत्न के लिए 2 और अर्जुन पुरस्कार के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं। बीसीसीआई ने इस लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी भी शामिल की है, जबकि चार पुरूष भारतीय खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया गया है। हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नए खेल पुरस्कारों के लिए नाम मांगे थे।
बीसीसीआई ने खेल रत्न के लिए भारतिय क्रिकेट की महिला कप्तान मिताली राज और भारतीय पुरुष टेस्ट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को चुना है। जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन, ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम को भेजा है। यह नाम प्रस्तावित हैंं। इसका फैसला खेल पुरस्कारों की कमेटी को करना है।