मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी,एसपी मंडी सहित 469 कोरोना के नए मामले,आठ की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 नवंबर।हिमाचल में आठ और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। सोमवार को कोरोना वायरस के 469 नए मामले आए हैं। मंडी जिले में 107, शिमला 99, कुल्लू 73, कांगड़ा 45, ऊना 21, सोलन 13, बिलासपुर 9, लाहौल-स्पीति 71,चंबा 9, हमीरपुर 8, सिरमौर 6 और किन्नौर में 8 नए मामले आए।सिरमौर जिले में 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह के 50 वर्षीय जवान,सुंदरनगर चतरोखड़ी निवासी 70 वर्षीय महिला और बल्ह के रत्ती निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई।

अस्पताल में घुमारवीं के 82 वर्षीय बुजुर्ग  और संजौली के मरीज 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। टांडा में चंबा के 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। कुल्लू में 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की होम आइसोलेशन में मौत हो गई। महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से छुट्टी देने के बाद घर भेज दिया था।


इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30156 पहुंच गया है। 6775 सक्रिय मामले हैं। 22910 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 443 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी व स्टाफ कर्मी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मुकेश अग्निहोत्री व उनकी बेटी के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मामले की पुष्टि सीएमओ ऊना डॉ.रमन कुमार शर्मा ने की है। राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा, सचिव सुरजीत सिंह समेत कुल पांच अधिकारियों और कर्मचारी क्वारंटीन हो गए हैं।


राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त पी. मित्रा के दफ्तर के चपरासी का जोगिंद्रनगर शादी से लौटने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त के दफ्तर का चपरासी अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों से भी मिला था। इसके बाद जब उसमें लक्षण पाए गए तो उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। इस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे यूएस क्लब स्थित अपने मकान में क्वारंटीन किया गया है।  इसके बाद से आयुक्त, राज्य चुनाव आयोग के सचिव सहित कुल पांच कर्मचारियों और अधिकारी भी क्वारंटीन हो गए हैं। एसपी मंडी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

एएसपी समेत पुलिस लाइन कैथू का मुंशी संक्रमित
राजधानी शिमला में एएसपी समेत तीन पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो एएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा कैथू लाइन का एक मुंशी भी कोरोना संक्रमित निकला है। एसपी मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है। मुंशी के संपर्क में आए करीब दो दर्जन जवान होम आइसोलेट हो गए हैं। कार्यालय को सैनिटाइज कर दिया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मामलों में पुलिस कर्मियों के अलावा शहर वासियों को कोविड के नियमों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

बीसीएस स्थित महिला थाना में भी करीब आधा दर्जन कर्मियों को कोविड टेस्ट हुआ। इनकी रिपोर्ट अभी आनी है। वहीं, डीसी  शिमला आदित्य नेगी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *