आवाज ए हिमाचल
30 जून। विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां नयनादेवी मंदिर कल से श्रद्धालुओं के खुल जाएंगे। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है। मंदिर तक आने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी।कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बस अड्डा से मंदिर तक आने के लिए घवांडल चौक से श्रद्धालु गाड़ी में मंदिर गुफा तक आ सकेंगे, जबकि उन्हें वापस सर्कुलर रोड से जाना पड़ेगा। नयनादेवी के डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैयारी कर ली गई है।