आवाज ए हिमाचल
30 जून। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा में तेजी के दबाव आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.23 रुपये का बिका। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर एक पैसे की मजबूती के साथ 74.19 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा।
यह सात पैसे की गिरावट में 74.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिन भर 74.20 रुपये प्रति डॉलर और 74.28 रुपये प्रति डॉलर के बेहद सीमित दायरे में रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह चार पैसे फिसलकर 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में रही मजबूती से रुपये पर दबाव पड़ा। डॉलर सूचकांक आज 0.20 प्रतिशत चढ़ गया।