आवाज़ ए हिमाचल
29 जून । दिल्ली की नेशनल सेंटर फॉर डिसीजिज कंट्रोल लैब में भेजे गए 1113सैंपल में से 76 सैंपल में डेल्टा वेरियंट मिला है। नाहन मेडिकल कालेज से भेजे गए सैंपल में सबसे ज्यादा इस वेरियंट को पाया गया है । यूके स्ट्रेन भी यहां से भेजे गए सैंपल में ही सबसे ज्यादा मिला है।
ऐसे में अब हिमाचल के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी डेल्टा प्लस वेरियंट के मिलने की पुष्टि हो चुकी है। हिमाचल को अब हर कदम ध्यान से रखना होगा ताकि डेल्टा प्लस वेरियंट हिमाचल में न फैल जाए। अभी भी कई सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा आने वाले समय में और बढ़ेगा।
हिमाचल से जिनोम सीक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों से लगातार सैंपल भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में अभी तक 76 सैंपल में डेल्टा वेरियंट (बी.1.617.2) मिला है। दूसरी और 109 सैंपलों में यूके स्ट्रेन (बी.1.1.7) पाया गया है ।