आवाज ए हिमाचल
29 जून। अन्नी में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने दो लोगों से तीन किलो से ज्यादा चरस पकड़ी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि एसआईयू की टीम ने आनी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पंजेहिधार के पास दो व्यक्ति पैदल चल रहे थे।
पुलिस ने शक के आधार पर उनको रोकने के लिए बाकायदा घेराबंदी की और तलाशी ली। उन दोनों से तीन किलो 53 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 35 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र उमंग राम गांव डरन और 42 वर्षीय सतपाल डॉक्टर निवासी लगौटी अन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर दोनों को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई जारी है।