आवाज ए हिमाचल
29 जून। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में सोमवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने को कहा गया है। पीएमओ ने ट्वीट पर जानकारी दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिरमौर सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व घायलों के शीघ्र सवस्थ होने की कामना की है। प्रदेश सरकार की ओर से घायलों के इलाज के लिए 10-10 हजार रुपए दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई। शिलाई में सोमवार शाम करीब पौने छह बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 10 बरातियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में दो बराती घायल भी हुए हैं।