आवाज ए हिमचल
28 जून। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कम होने के बीच सोमवार को मरने वालों का दैनिक आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंच गया। हालांकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत पर स्थिर रही और नए संक्रमित मरीजों की संख्या पचास हजार के नीचे पहुंच गई है। इस बीच शुक्रवार को 17 लाख 21 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 79 हजार 331 हो गया है। इस दौरान 58 हजार 578 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख नौ हजार 607 हो गई है। सक्रिय मामले 13,409 कम होकर पांच लाख 72 हजार 994 रह गए हैं।