आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
27 जून: हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र सेनानी संघ ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई है। शनिवार को लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपीचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सहायक उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल उत्पन्न हुई स्तिथि के मध्यनजर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना आवश्यक हो गया है ताकि लोकतंत्र बचा रह सके ।
प्रतिनिधिमंडल में हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट राकेश भारती, सुनील मनोचा, कमल पाधा सहित कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। गौरतलब है कि देश भर में यह संगठन हर जिले से महमीम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहा है।