आवाज़ ए हिमाचल
27 जून । हिमाचल के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में अधिकारियों व जवानों को संयम व संतुलन से काम लेने बारे भी सिखाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू प्रवास के दौरान पुलिस अधिकारियों के मध्य हुई वारदात के पश्चात पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने यह अहम फैसला लिया है।
शिमला स्थित पीएचक्यू में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने इस बारे पुलिस ट्रेनिंग कालेजों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण में संयम व संतुलन से काम लेने को भी शामिल करने को कहा। कुल्लू की घटना को डीजीपी संजय कुंडू ने गंभीरता से लिया। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि कुल्लू की घटना से कोरोना काल के साथ-साथ पुलिस द्वारा अब तक किए तमाम नेक व सामाजिक कार्यों की चमक फीकी पड़ चुकी है । एडवाइजरी जारी करते हुए डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से शांत रहते हुए संयम व संतुलन से काम करने को कहा है।