आवाज ए हिमाचल
26 जून। ऊना में खनन गतिविधियों पर आगामी माह तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया क्या है। खनन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पहली जुलाई से 15 सितंबर तक जिला की प्रमुख सोमभद्रा नदी और अन्य सभी सहायक खड्डों में अगले कुछ दिनों तक तक खनन का कोई काम नहीं होगा।
यहां तक की नदी और खड्डों में लीज देकर खनन के लिए अधिकृत किए गए लोग भी इस कालखंड के दौरान माइनिंग के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। खनन विभाग द्वारा मानसून सीजन के चलते यह फैसला लिया गया है, जिसमें पर्यावरण के अनुरूप व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।