आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैन-आधार लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने के साथ ही एक और बड़ा ऐलान किया है। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के लिए ठाकुर ने टैक्स में छूट देने की बात कही है। अनुराग ने कहा कि उन छूट उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने कोरोना के इलाज में पैसे खर्च किए हैं।
वहीं मौत के बाद मिले मुआवजे पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। कोविड के इलाज के लिए कंपनी या किसी दूसरे व्यक्ति से ली गई रकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।