आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट को लेकर भाजपा और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जब दिल्ली में कोरोना चरम पर था तब केजरीवाल सरकार ने जरूरत से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की। इससे 12 राज्यों की सप्लाई पर असर पड़ा। रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस की।
संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल के झूठ से 12 राज्य प्रभावित हुए। इसके 20-25 मिनट बाद ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह रिपोर्ट असली नहीं है। ये रिपोर्ट भाजपा हैडक्वार्टर में बैठकर बनाई गई है। संबित पात्रा के अनुसार कि दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर जैसी राजनीति की गई उस पर हमने एक रिपोर्ट देखी है।
दूसरी लहर में दिल्ली में हाहाकार मचा था। पर केजरीवाल ने ऑक्सीजन पर जो राजनीति की उसका पर्दाफाश इस रिपोर्ट से हो गया। ऑक्सीजन पर भी कोई राजनीति कर सकता है क्या? पर केजरीवाल ने ऐसी छोटी राजनीति की है।