आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट बीते दिन को करीब एक घंटे के लिए ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। रविशंकर प्रसाद लिखा कि ट्विटर ने मेरे अकाउंट का एक्सेस एक घंटे तक बंद रखा और इसके लिए अमरीकी कानून के उल्लंघन का हवाला दिया है। ट्विटर की तरफ से कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया था।
अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है क्योंकि आपके ट्विटर अकाउंट पर एक कंटेंट की पोस्टिंग को लेकर हमें डिजिटल मिल्लेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत मिली है। ट्विटर के अनुसार हम कॉपीराइट नियमों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले का अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है। अगर आपको अपना अकाउंट अनलॉक करवाना है तो ट्विटर के कॉपीराइट नियमों की समीक्षा करनी होगी।