आवाज़ ए हिमाचल
25 जून।शाहपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा जल्द ही हाईकोर्ट में होगा।कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया सीयू को लेकर जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है।उन्होंने इस बारे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 6 सदस्यीय अधिवक्ताओं के पैनल से कानूनी सलाह ली।पठानिया ने अधिवक्ताओं से विश्वविद्यालय का कुछ हिस्सा शाहपुर में स्थापित करने,जमीन उपलब्धता के बारे में चर्चा की तथा जमीन के कागजात भी दिखाए।पठानिया ने इस मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि शाहपुर में पिछले 10 सालों से केन्द्रीय विश्वविद्यालय चल रहा है,लेकिन अब इसे यहां से धर्मशाला व देहरा ले जाने की बाते की जा रही है।उन्होंने कहा कि शाहपुर कांग्रेस इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किए हुए है तथा अब न्यायलय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया गया है,जिसको लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनूप रत्न,भूपिंदर पठानिया,मुकुल सूद,धनंजय शर्मा,राजकुमार नेगी व कुश शर्मा से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है।