आवाज ए हिमाचल
25 जून। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमी आई और घरेलू स्तर पर अमरीकी मुद्रा की मांग कमजोर पड़ने से गुरुवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे चढ़कर 74.18 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुक गया 74.28 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज आठ पैसे की मजबूती लेकर 74.20 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 74.26 रुपए प्रति डॉलर के निचले और 74.16 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में रुपया 10 पैसे की मजबूती लेकर 74.18 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।