आवाज ए हिमाचल
25 जून। भारतीय निर्यात-आयात बैंक ने भारत सरकार की ओर से टोगो सरकार को चार करोड़ डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है। यह ऋण-व्यवस्था सौर फोटोवोल्टिक प्रणाली के जरिए टोगो के 350 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए प्रदान की गई है। इस करार पर टोगो सरकार की ओर से टोगो के अर्थव्यवस्था एवं वित्त मंत्री सानी याया और एक्जिम बैंक के आबिदजान प्रतिनिधि कार्यालय के प्रतिनिधि जी. सेल्वा कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस ऋण-व्यवस्था करार के साथ ही एक्जिम बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से टोगो सरकार को अब तक 15 करोड़ डॉलर की कुल 5 ऋण-व्यवस्थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। यह ऋण-व्यवस्थाएं टोगो में ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण, कृषि, ट्रांसमिशन लाइनों और सौर ऊर्जा संबंधी क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए प्रदान की गई हैं।