आवाज़ ए हिमाचल
25 जून । कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एक बैठक में देश में कोरोना टीका की बर्बादी पर चिंता जताई है और कहा है कि इसे कम से कम किया जाना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण करने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत तक देश के 75 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए।
महामारी के दौर में पार्टी नेताओं की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने महंगाई तेल के रोज़ाना बढ़ते दाम बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर भी चिंता जताई है। इन मोर्चों पर नाकाम रहने पर मोदी सरकार की आलोचना की है। सोनिया ने कहा कि महंगाई और तेल के बढ़ते दामों की वजह से देश के किसान समेत आम आदमी परेशान है।
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी और दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में ऐसे वक्त इजाफा हो रहा है जब लोगों के सामने आजीविका और नौकरी का संकट है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की खुलकार आलोचना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से हो रहे असहनीय बोझ से आप सभी वाकिफ हैं।