आवाज़ ए हिमाचल
25 जून । किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता राकेश टिकैत लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। अब राकेश टिकैत की तरफ से कश्मीर और अनुछेद 370 पर भी बयान दिया गया है। राकेश टिकैत क़े अनुसार 370 हटने के बाद से किसान परेशान हैं। घाटी में सिर्फ कुछ निजी कंपनियों को फायदा मिल रहा है। अगर किसान इसका विरोध करते हैं तो उन्हें आतंकवादी बता दिया जाता है।
राकेश टिकैत ने देश के सदन को किसानों का अस्पताल बता दिया है। उनका मानना है कि भारत सरकार का इलाज तो गांव में होगा उन्हें दवाई भी किसान ही देंगे लेकिन अगर कोरोना का इलाज करना है तो अस्पताल जाना पड़ेगा। वे कहते हैं कि अब सदन में लिख दिया जाए- किसानों का अस्पताल। अब क्योंकि कई राज्यों में चुनाव भी होने जा रहे हैं।
ऐसे में बातचीत के दौरान टिकैत ने उस पर भी तंज कसा है। उनके अनुसार सरकार को बंगाल से दवाई मिल चुकी है अब कुछ दवाई यूपी और उत्तराखंड से भी मिल जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा है कि 2024 तक सरकार का पूरा इलाज हो जाएगा। इस से अभिप्राय यह था कि मोदी सरकार 2024 का चुनाव हारने जा रही है।