आवाज ए हिमाचल
25 जून। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे तथा उसे पूर्ण राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के सियासी भविष्य के संबंध में वहां के राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नेताओं के साथ बातचीत में यह बात स्पष्ट की गई। बैठक में संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए के बारे में कोई बात नहीं हुई, जबकि परिसीमन को लेकर बने गतिरोध को दूर करने की कोशिश की गई।
प्रधानमंत्री ने सभी से परिसीमन की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की। बैठक में मोदी ने संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली और दिल की दूरी कम होगी। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक खुशनुमा माहौल में हुई। बैठक से निकलने के बाद सभी नेताओं ने कहा कि बैठक सकारात्मक एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई तथा प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं की बात गौर से सुनी।