आवाज ए हिमाचल
25 जून। देवभूमि कुल्लू पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही यूरोपियन देशों की तर्ज पर हिमाचल में भी रोप-वे केबल कार चलाई जाएगी, ताकि पहाड़ों में भी लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भी चर्चा की गई है और कहा गया है कि वह जल्द से जल्द इसके लिए संबंधित दस्तावेजों को पूरा करें। हिमाचल प्रदेश में रोप-वे केबल कार लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी पूरी मदद की जाएगी। प्रदेश सरकार इसके लिए पॉलिसी तैयार करे और सरकार को भी इसका फायदा होगा।
प्रदेश में हाइड्रो पावर भी काफी ज्यादा है, यहां बिजली भी उपलब्ध है। निजी क्षेत्र में भी इसे चलाने का प्रयास किया जाएगा। विदेशी निवेशकों को भी बुलाया जाएगा और इसका एमओयू भी साइन किया जाएगा। वहीं, अब दिल्ली से कुल्लू के सफर की दूरी भी कम हो जाएगी और दो साल के भीतर ही दिल्ली से कुल्लू मात्र सात घंटे में सफर पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से लुधियाना और रोपड़ होते हुए एक्सप्रेस हाई-वे और कुल्लू तक फोरलेन जल्द बनेगा। इससे पर्यटकों को लाभ मिलेगा।दो साल के भीतर ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार जल्द ही फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लाने पर भी विचार कर रही है।