आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा, कुठेड़ा (बिलासपुर)
24 जून।औषधीय पादप बोर्ड आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत जिला बिलासपुर के डोबा पंचायत में प्रगतिशील किसान औषधीय पौधों अश्वगंधा व तुलसी की खेती कर रहे है। जिला बिलासपुर के औषधीय पादप बोर्ड के नोडल अधिकारी अभिषेक ठाकुर ने बताया की गत वर्ष भी इस क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने लगभग 10 क्विंटल सूखी तुलसी पंचांग और ताजे पत्ते बेचे थे, तथा इस बार 15 किसानों ने मिलकर 2 हेक्टेयर यानी कि 25 बिगे की जगह में तुलसी की खेती करने का समूह तैयार किया है, जिसमें से कुछ किसानों ने अपने खेतों में तुलसी की नर्सरी तैयार करके तुलसी ट्रांसप्लांट कर दी है और कुछ किसान अभी और बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
औषधीय पौधों की खेती के प्रति किसानों में भी भारी उत्साह है।किसानों का कहना है कि इस खेती से जहां आर्थिकी सुदृढ़ होगी वही सेहत भी तंदुरुस्त रहेगी।आयुर्वेदिक दवाइयों में जैसे कि कोरोना काल में काढ़ा सब जगह वितरित किया गया तो उसमें फ्रेश व शुद्ध औषधीय जड़ी बूटियां अगर उपलब्ध रहेगी तो परिणाम बेहतर होंगे और स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा।इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोबा के उपप्रधान रणजीत सिंह,गोपाल राम, रविंद्र कुमार,हरिराम सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।