आवाज़ ए हिमाचल
24 जून । देश में महामारी को मात देने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी हो गई है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.08 प्रतिशत रह गई है। बुधवार को 64 लाख 89 हजार 599 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 28 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,069 नए मामले सामने आए हैं । इस दौरान 68 हजार 885 मरीजों के स्वस्थ हुए हैं । सक्रिय मामले कम होकर छह लाख 27 हजार 57 रह गए हैं।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.08 फीसदी रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी बनी हुई है।