आवाज़ ए हिमाचल
23 जून।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान सीएम जयराम के सामने एसपी कुल्लू व सीएम सुरक्षा के अफसरों के बीच हुई झड़प मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आदेश जारी कर एसपी कुल्लू गौरव सिंह, अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और पीएसओ सीएम बलवंत को जांच पूरी नहीं होने तक अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। वहीं, आईपीएस गौरव सिंह का मुख्यालय अब रेंज कार्यालय मंडी, एचपीएस बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत सिंह को पीएचक्यू शिमला (सी) तय किया गया है।एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कार्यभार अब डीआईजी सीआर मधुसूदन देखेंगे। वहीं अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद का कार्यभार अतिरिक्त एसपी तृतीय बटालियन पंडोह पुनीत रघु देखेंगे। जबकि सीएम के पीएसओ बलवंत की जगह आईजी इंटेलिजेंस को तत्काल प्रभाव से किसी अन्य को तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि ये आदेश पुलिस बल के अनुशासन और अच्छे आचरण के हित में जारी किए गए हैं।