आवाज ए हिमाचल
23 जून। कुल्लू की भुंतर पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक किलो 323 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि भुंतर पुलिस की एक टीम तिचीनाला के पास सोमवार रात को गश्त पर थी, उस दौरान एक व्यक्ति पैदल लोट गांव से दोहरानाला की तरफ आ रहा था।
पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति हड़बड़ा गया। पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ और शक के आधार पर जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस ने एक किलो 323 ग्राम चरस बरामद की। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय लाभ सिंह निवासी मांदरा डाकघर भाटेहरी तहसील कटोला जिला मंडी के रूप में हुई है। व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।