आवाज़ ए हिमाचल
23 जून । देश के कई राज्य जनसंख्या नियंत्रण योजनाएं और कानून बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में मिजोरम सरकार में मंत्री ने उल्टा ही राग अलापा है। उन्होंने सबसे अधिक संख्या में बच्चे पैदा करने वाले अभिभावकों को एक लाख रुपए कैश देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। मिजोरम के विधायक और खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने यह ऐलान किया है।
मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार में मंत्री रॉयटे ने यह बात राज्य में कम होती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कही। उन्होंने कहा मिजोरम की जनसंख्या में लगातार गिरावट की वजह से प्रदेश कई क्षेत्रों में पिछड़ जाता है। कम जनसंख्या चिंता का विषय है। यह मिजो जैसी छोटी जनजातियों के विकास और उन्नति में बाधक साबित हो रहा है।
देश में आबादी का औसत घनत्व 382 व्यक्ति प्रति स्क्वायर किलोमीटर का है। मिजोरम इस मामले में 52 व्यक्ति प्रति स्क्वायर किलोमीटर के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है। अरुणाचल प्रदेश में यह आंकड़ा 17 व्यक्ति प्रति स्क्वायर किलोमीटर का है।