आवाज़ ए हिमाचल
23 जून । चीन की नौसेना की बढ़ती हुई समुद्री ताकत से निपटने के लिए अमरीका ने एक ऐसा धमाका किया है जिसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है। अमरीका की सेना ने अपने सबसे नए एयरक्राफ्ट कैरियर पर भीषण बम हमले का असर टेस्ट किया है। अमरीकी नौसेना ने समुद्र के अंदर भीषण बम ब्लास्ट किया है।
करीब 18 हजार किलोग्राम के इस महाबम को एयरक्राफ्ट कैरियर गेराल्ड फोर्ड के पास बीच समुद्र में गिराया, जिससे पानी के अंदर जोरदार धमाका हुआ और भूकंप आ गया। रिपोट्र्स के अनुसार अमरीकी नौसेना ने बम ब्लास्ट पानी के अंदर किया जबकि उनका एयरक्राफ्ट कैरियर पानी की सतह के ऊपर था।
इस ट्रायल से यह पता चला कि बम हमला हुआ, तो यह एयरक्राफ्ट उसे झेल सकता है या नहीं। युद्ध के दौरान यह कितना प्रभावी साबित होगा। यूएसजीएस ने समुद्र में आए इस भूकंप को रिकार्ड किया है। इस महाविस्फोट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।