आवाज ए हिमाचल
22 जून। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल किए जा रहे कोवैक्सीन की कीमत पर सरकार फिर से विचार कर सकती है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और राष्ट्रीय कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख डा. वीके पॉल ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की एक खुराक के लिए 150 रुपए का भुगतान कर रही है, जिस पर फिर से विचार किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि निर्माता कंपनी किस कीमत पर निजी क्षेत्र को टीका देगी, इसका निर्णय उसी को करना है।भारत बायोटेक ने बीते 15 जून को कहा था कि 150 रुपए प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके की आपूर्ति लंबे समय तक वहनीय नहीं है। भारत बायोटेक फिलहाल केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक, राज्य सरकारों को 400 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 रुपए प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है।