आवाज ए हिमाचल
22 जून । अमरीकी मुद्रा की मांग बढऩे के दबाव में आज अंतर बैंकिंग मुद्रा कारोबार के दौरान रुपया 24 पैसे कम होकर 74.10 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया 73.86 प्रति डॉलर रहा था। शेयर बाजार में गिरावट के कारण शुरुआती कारोबार में ही 34 पैसे फिसल कर 74.20 रुपए प्रति डालर पर खुला।
इस दौरान डालर की मांग आने के कारण रुपया 74.28 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शेयर बाजार में आई तेजी के बल पर रुपए में भी सुधार हुआ और यह 74.08 प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 24 पैसे टूटकर 74.10 रुपए प्रति डालर पर रहा।