आवाज ए हिमाचल
22 जून । कोरोना को मद्देनजर रखते हुए स्कूल खोलने के विषय में केंद्र सरकार ने कर्नाटक के कार्डियों सर्जन डा. देवी शेट्टी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी जो कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के उपायों पर सुझाव देने के लिए बनी थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में फिर से स्कूल खोलने की सिफारिश की है। सरकार से स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के लिए दो-दो लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवाने की भी सिफारिश की है।
कोरोना के कारण कई जगह स्कूल खुलने के बाद भी अभिभावक बच्चों के स्कूल भेजने से डर रहे हैं। समिति का कहना है कि ऐसा करने से अभिभावकों के मन में समाया डर कम होगा। समिति का कहना है कि कुछ देशों में ऐसा किया गया है और वहां इसके सकारात्मक परिणाम आएं हैं।