आवाज ए हिमाचल
21 जून। देश में कोरोना महामारी सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए है और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नए मामले सामने आए।
राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान 87,619 मरीज स्वस्थ हुए। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है।