आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
20 जून । स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति ने रंजना ठाकुर को ज़िला सोलन का अध्यक्ष मनोनीत किया है।रविवार को संपन्न हुई राज्य कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक के दौरान जिला सोलन में समाज सेवा, मूल्य निष्ट समाज की स्थापना, नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति, जीवन प्रवंधन, युवा व मातृशक्ति को स्किल एजुकेशन द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी को मनोनीत किया गया।
जिसमें जिला सोलन अध्यक्ष पद पर रंजना ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वालिया, जिला अधिवक्ता उमेद राणा, महासचिव सुरेश कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष भीम शर्मा, उपाध्यक्ष देवी दत्त, मुख्य सलाहकार श्रवण कुमार, संगठन सचिव कामिनी शर्मा, सलाहकार गोपाल सिंह ठाकुर, सलाहकार ठाकुर दास, सह सचिव योगेश ठाकुर, सह सचिव कपिल ठाकुर, सह सचिव अश्वनी ठाकुर, प्रचारक राजेश कुमार चंदेल, प्रचारक प्रमोद कुमार, प्रचारक सतीश चेंजटा, प्रचारक सतदेव ठाकुर तथा प्रचारक मदन मेहरा के पद पर मनोनीत किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की गई है तथा यह सभी पदाधिकारी जिला सोलन में स्वर्णिम हिमाचल के सभी सदस्यों को साथ लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व समाज सेवा की भावना से करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रदेश टीम की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्षा रंजना ठाकुर तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वालिया ने अपनी तथा जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेहता, प्रदेश महासचिव कपिल डोगरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान, प्रदेश वरिष्ठ प्रचारक अनुज शर्मा तथा प्रदेश कोर कमेटी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे समाज में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने पद का सदुपयोग करते हुए मूल्य निष्ट समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा स्वर्णिम हिमाचल के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।