आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
20 जून । रविवार को हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में विश्व जागृति दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने मांग उठाई की पेटेंट फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए तांकि अन्य कम्पनियों को भी इसके उत्पादन का अवसर मिल सके।उन्होंने कहा कि पेटेंट फ्री वैक्सीन से आम जनता को आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी।

विश्व जागृति दिवस के मौके पर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक ओम प्रकाश,जिला सह संयोजक प्रदीप मल्होत्रा,जिला उद्योग प्रकोष्ठ प्रमुख पवन वर्मा, जिला बौद्धिक प्रमुख हेमराज शर्मा,संजीव कुमार, हंसराज, अनीश कुमार ,राकेश कुमार ,भागीरथी शर्मा अतुल शर्मा ,जीवन चंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
