आवाज ए हिमाचल
19 जून। मानसून सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश 334 मिलियन यूनिट बिजली बेचेगा। जुलाई से सितंबर तक बिजली बेचने के लिए ऊर्जा निदेशालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओपन टेंडर के माध्यम से बिजली खरीद के लिए राज्यों को बोली लगानी होगी। 25 जून को टेंडर खोले जाएंगे। जुलाई में 112 मिलियन यूनिट, अगस्त में 100 और सितंबर में 122 मिलियन यूनिट बिजली बेची जाएगी। ऊर्जा निदेशालय की ओर से बिजली बेचने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
ऐसे में सरप्लस बिजली को हिमाचल हर वर्ष बैंकिंग के तहत पड़ोसी राज्यों को देता है। गर्मियों में दी गई इस बिजली को बर्फबारी के सीजन के दौरान हिमाचल में बिजली उत्पादन घटने के समय वापस लिया जाता है। इस वर्ष राज्य बिजली बोर्ड ने बैंकिंग के लिए बीआरपीएल दिल्ली को 500 मिलियन यूनिट और पंजाब को 35 मिलियन यूनिट देने के लिए करार किया है। हिमाचल की ओर से पहले बिजली दी जा रही है। ऐसे में वापसी के समय प्रदेश को साढ़े सात फीसदी अधिक बिजली प्राप्त होगी।