आवाज ए हिमाचल
19 जून। प्रदेश में अपराध को टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुलझाने की गति को बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश भर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को 19 हजार से 70 हजार की संख्या तक बढ़ाया जाएगा। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंड्डू ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज रिकार्ड से प्रदेश में अपराधों को ट्रेस करने में सहायता मिली है। वहीं, कोरोना काल में प्रदेश में कितना बाहरी राज्यों से आवागमन हुआ है इसका भी खुलासा हुआ है। इसके साथ ही प्रत्येक जिला पुलिस मुख्यालय में एक ड्रोन की व्यवस्था भी आगामी समय में की जाएगी। यह बात हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंड्डू ने शुक्रवार को जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान पुलिस मुख्यालय नाहन में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इससे पूर्व जिला मुख्यालय नाहन में रिकार्ड समय में तैयार हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस वीडियो प्रेस कान्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया। वहीं, जिला प्रशासन व उद्योगपतियों के साथ बैठक की व जिला में पुलिस को हर संभव सहायता देने के लिए भी आभार व्यक्त किया। पुलिस महानिदेशक ने सिरमौर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिए। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रत्येक जिला पुलिस मुख्यालय में लागू किया जाएगा। प्रदेश में 11.37 करोड़ की नशा जब्त किया है।