आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, बोह
18 जून। शाहपुर के बोह में एमरजेंसी लेंडिंग हेलीपेड बनेगा।धारकंडी के मोरछ में इसके लिए जगह लगभग तय हो गई है।राजस्व व वन विभाग की टीम ने जगह का निरीक्षण कर इसे हरि झंडी दे दी है तथा सूत्रों की माने तो सरकार से स्वीकृति मिलते ही यहां हेलीपेड निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।मोरछ में हेलीपेड निर्माण के लिए जगह चयन पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।ग्रामीणों ने इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक धारकंडी क्षेत्र अपनी खूबसूरती के दम पर पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन रहा है,ऐसे में हर साल यहां देश विदेश के पर्यटक आते है।इनके अलावा यह भेड़ पालको का भी सदियों पुराना रास्ता है तथा कई बार बर्फबारी में पर्यटकों व भेड़ पलकों के फंसने की घटनाएं घटित हुई है,इसके अलावा यहां करोडों अरबो की वन संपदा है।यहां कई बार आगजनी की घटनाएं घटित हो चुकी है।ऐसे में धारकंडी क्षेत्र में लंबे समय से एमरजेंसी लेंडिंग हेलीपेड निर्माण की मांग उठ रही थी,जो अब समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के प्रयासों से पूरी होती दिख रही है।स्थानीय लोगों ने इसके लिए सरवीण का आभार व्यक्त किया है।
