आवाज ए हिमाचल
18 जून। डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर जोनल अस्पताल मंडी में भी डॉक्टरों द्वारा काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर डॉक्टरों पर हो रही हिंसा को लेकर काले बिले लगाकर दो दिनों तक रोष व्यक्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी और कर्नाटक में कोविड वार्डों में सेवारत डॉक्टरों को बेरहमी से पीटा गया वह एक चिंतनीय विषय है। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में डॉक्टर काले बिले लगाकर रोष व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी में काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।