आवाज़ ए हिमाचल
18 जून । आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपये में एक फीसदी से अधिक की भारी गिरावट रही और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.08 रुपये का बिका। भारतीय मुद्रा बुधवार को 73.32 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुई थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वर्ष 2023 तक ब्याज दरों में 0.06 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना जताए जाने से डॉलर में उछाल देखा गया जिससे रुपया दबाव में आ गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं में डॉलर का सूचकांक आज 0.75 प्रतिशत मजबूत हुआ।
डॉलर की मजबूती से रुपये पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 33 पैसे लुढ़ककर 73.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और फिर उबर नहीं सका। इसका दिवस का उच्चतम स्तर सुबह के कारोबार में 73.57 रुपये प्रति डॉलर दर्ज किया गया। इसके बाद लगातार टूटता हुआ कारोबार की समाप्ति तक यह 76 पैसे की गिरावट के साथ 74.08 रुपये प्रति डॉलर तक उतरकर उसी स्तर पर बंद हुआ।