आवाज ए हिमाचल
18 जून। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग को जुलाई में नया सदस्य मिलेगा। पूर्व सदस्य डॉ. कमलजीत सिंह के एक विधि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त होने के बाद से आयोग में सदस्य का पद रिक्त चल रहा है। शिक्षा विभाग ने सदस्य के पद को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पात्र व्यक्ति 12 जुलाई शाम पांच बजे तक विशेष सचिव शिमला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने और सरकार के नियमों का पालन करवाने का आयोग काम करता है।हिमाचल सरकार या भारत सरकार में सचिव स्तर के पद पर तीन वर्ष तक सेवाएं दे चुके व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए। आयोग में सदस्य की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होगी।