आवाज ए हिमाचल
18 जून। 10वीं कक्षा के एसओएस परीक्षार्थियों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा के एसओएस के विद्यार्थियों को भी प्रमोट कर दिया है। अब यह विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत परीक्षा के लिए राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत 703 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें 609 परीक्षार्थी ऐसे थे, जिन्होंने सभी विषयों की परीक्षा देने की इच्छा जताते हुए एसओएस के तहत पंजीकरण करवाया था।
94 परीक्षार्थी ऐसे थे, जिन्हें पिछली परीक्षा के दौरान री अपीयर घोषित किया था। बोर्ड ने प्रदेश सरकार के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के फैसले की तर्ज पर अब 8वीं कक्षा के इन परीक्षार्थियों को भी प्रमोट कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना मामले बढ़ने के बाद बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। ऐसे में इन छात्रों का एक साल बरबाद न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रबंधन ने दसवीं कक्षा की तर्ज पर एसओएस के तहत पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों को उच्च कक्षा के लिए पदोन्नत किया है।