आवाज़ ए हिमाचल
18 जून । दिल्ली में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच हाल ही में हुए विवाद के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों के मन में यह सवाल भी है क्या भारत सरकार ट्विटर, व्हाट्सऐप पर प्रतिबंध लगा देगी। वीरवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सवाल का जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने के पक्ष में नहीं है लेकिन हमे कानून का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति समेत सरकार के कई महत्त्वपूर्ण लोग ट्विटर पर हैं, जो यह दिखाता है कि सरकार कितनी निष्पक्ष है लेकिन ट्विटर ने मध्यवर्ती संस्था होने का स्टेट्स हाल ही में गंवा दिया है क्योंकि उसने कानून को नहीं माना। ट्विटर को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सामान्य यूजर्स इसके इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकते हैं। हम सभी मैसेज को डिस्क्रिप्टेड नहीं करना चाहते हैं।