आवाज़ ए हिमाचल
18 जून । चीन में तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए पहले चालक दल के रूप में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस शिप से भेज दिया गया है। लगभग पांच सालों में यह देश की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान होगी। स्पेस शिप शेनझोउ-12 चीन के गोबी रेगिस्तान से वीरवार सुबह तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लांच कर दिया है।
चीन के इस हाई-टेक मिशन का नेतृत्व 56 साल के नी हैशेंग कर रहे हैं और इन के साथ लियु बोमिंग और टेंग होंग्बो भी मिशन पर शामिल हैं। यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए अंतरिक्ष में लेकर जाएगा। अंतरिक्ष यात्री तीन महीनों के लिए अंतरिक्ष में रहेंगे।