आवाज़ ए हिमाचल
17 जून । पंजाब के मोहाली में नौकरी में पक्का होने की मांग को लेकर संघर्ष पर चल रहे कच्चे अध्यापकों ने बुधवार पूरी रात सड़क पर बिताई है । जो टीचर पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षा विभाग की छत पर चढ़े हुए थे वह भी पूरी रात नीचे नहीं उतरे। शिक्षकों की मानें तो वे कहते हैं कि अपने हक लेकर जाएंगे वरना इसी तरह वे संघर्ष जारी रखेंगे ।
देर रात जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू से खन्ना में टीचरों की मीटिंग करवाई। इसके बाद वीरवार को शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से टीचरों की मीटिंग तय करवा दी गई। पंजाब के स्कूलों में तैनात करीब 13000 कच्चे टीचर काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। योग्यता पूरी रखने के बावजूद उन्हें स्थाई टीचरों से कम वेतन दिया जाता है।
कई जगह तो दर्जा चार मुलाजिमों से कम वेतन मिल रहा है। महंगाई के इस दौर में टीचरों को अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते टीचर बुधवार को मोहाली फेस 8 में इकट्ठे हुए थे। इसके बाद मौका पाकर कुछ टीचर पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षा विभाग की बिल्डिंग पर चढ़ गए। एक महिला टीचर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।