अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
17 जून। बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है।बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोवारियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक बाइक सवार को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के थाना कोट कहलूर की टीम प्रभारी अनिल कुमार की अगुवाई में दबट नैहर पुल पर गश्त पर थी इसी दौरान वहां से एक मोटरसाइकल सवार आया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देख कर मोटरसाइकल चालक एकदम घबरा गया तथा मोटरसाइकल को पीछे मोड कर भागने की कोशिश करने लगा।जिस पर पुलिस को इस पर शक हुआ और उन्होंने इसे पककड़ लिया।जब पुलिस टीम ने इस मोटरसाइकल चालक की तालशी ली तो पुलिस को उसके पास से एक पॉलीथिन लिफाफा मिला जब इसे खोल कर चेक किया तो इसमें से चिट्टा बरामद हुआ जब पुलिस ने इस चिट्टे का वजन किया तो यह 1.61 ग्राम निकला। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज किया। आरोपी युवक की शिनाखत रजत राणा उर्फ़ गिन्नी उम्र 22 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह निवासी दबट डाकघर मजारी तहसील श्री नैणा देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई।