आवाज ए हिमाचल
17 जून। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील का समय पांच से बढ़ाकर आठ घंटे किया है, लेकिन जब तक स्कूल व कॉलेज नहीं खुलते, तब तक कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। स्कूल-कॉलेज खुलने और संस्थानों का स्टाफ आने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं हो पाएंगी। भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्कूलों और कॉलेजों में बनाए जाते हैं। परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगती हैं। अंतरराज्यीय बस रूट बंद रहने से भी अभ्यर्थियों का परीक्षाओं में भाग लेना मुश्किल हो रहा है।
कोरोना के चलते टीजीटी, भाषा अध्यापकों, शास्त्री और एचआरटीसी कंडक्टरों समेत विभिन्न श्रेणियों की डेढ़ हजार से अधिक भर्तियां लटकी हैं। मार्च-अप्रैल में कोरोना केस बढ़ने पर आयोग 26 पोस्ट कोड की लिखित और छह पोस्ट कोड की पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल स्थगित कर चुका है। 10 अप्रैल से 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 379 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। इनकी भी छंटनी के बाद लिखित परीक्षाएं होनी हैं। एक अप्रैल को जिन 22 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल टला था, उसके तहत भी 285 पद भरे जाने हैं।