आवाज ए हिमाचल
17 जून। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में बीस जून के बाद सैनिटाइजेशन को लेकर विशेष अभियान शुरू होगा। एक जुलाई से कॉलेजों में प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है। 25 जून से शिक्षकों को भी कॉलेजों में बुलाया जाएगा। कॉलेज परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए एक-दो दिन के भीतर कॉलेज प्रिंसिपलों के साथ उच्च शिक्षा निदेशक बैठक भी करेंगे।
बीते काफी समय से बंद पड़े कॉलेजों में जुलाई से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में कॉलेज परिसरों को परीक्षाओं से पहले सैनिटाइज करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में कॉलेज प्रिंसिपलों को लिखित निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षाओं से पहले कॉलेजों में सिटिंग प्लान बनाने को लेकर शिक्षकों को भी 25 जून तक बुला लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के स्टाफ के साथ सिटिंग प्लान तैयार किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं के आयोजन को लेकर समय-समय पर जारी किए दिशा निर्देशों के तहत ही परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और साबुन की उचित व्यवस्था की जाएगी। तापमान जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा।