आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
17 जून।विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज 18 से 25 जून तक विधानसभा क्षेत्र चुराह के प्रवास पर रहेंगे। 17 जून को वे शिमला से चम्बा पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव परिधि गृह चम्बा में करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष प्रातः 8 बजे बड़ोह, 9:30 बजे निहूंई, 11:30 बजे माणी व झूलाड़ा और दोपहर 1:30 बजे त्रिहा नवगठित ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा कोविड-19 की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। 19 जून को 11:00 बजे खंड विकास अधिकारी भंजराडू के कार्यालय में चुराह उपमंडल के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे व गत 3 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। 20 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से भी मिलेंगे। 21 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत गुईला में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और कोविड-19 की रोकथाम बारे लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं, 22 जून को भी ग्राम पंचायत मंगली में लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करेंगे। 23 जून को डॉ. हंसराज ग्राम पंचायत भंजराडू और 24 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के उपरांत कोविड-19 की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। 25 जून को सुबह 11:00 बजे वे ग्राम पंचायत कियाणी में पेयजल योजना का ट्यूबवेल द्वारा सुधार एवं संवर्धन कार्य तथा राजनगर में भी पेयजल योजना का ट्यूबवेल द्वारा सुधार एवं संवर्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे।